scriptदेश में इन 5 बाइक्स ने इस साल मचाई धूम, कीमत 1.5 लाख से कम और माइलेज शानदार | Top 5 new bikes launched in india in 2021, From Raider to Pulsar N250 | Patrika News
बाइक

देश में इन 5 बाइक्स ने इस साल मचाई धूम, कीमत 1.5 लाख से कम और माइलेज शानदार

Top 5 New Bikes Launched In india In 2021: इस साल लॉन्च हुई इन 5 बाइक्स ने मार्केट में धूम मचा दी। साथ ही ये 2021 की टॉप बाइक्स भी रही।

Dec 28, 2021 / 11:55 am

Tanay Mishra

tvs_raider_125.jpg

Top 5 new bikes launched in india

नई दिल्ली। यह साल बिक्री के नज़रिए से ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए पिछले साल के मुकाबले कुछ धीमा रहा। इसके बावजूद टीवीएस (TVS), हीरो (Hero), यामाहा (Yamaha), होंडा (Honda) और बजाज (Bajaj) जैसी कंपनियों ने इस साल ऐसी बाइक्स लॉन्च की, जो 2021 में देश की टॉप बाइक्स रही। साथ ही कंपनी की वार्षिक बिक्री में भी मदद की।


आइए एक नज़र डालते है 2021 की टॉप 5 बाइक्स पर।

1. TVS Raider

tvs-raider-125.jpg


टीवीएस की यह बाइक इस साल लॉन्च हुई टॉप बाइक्स में से एक है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में राइडिंग मोड्स, ऑप्शनल चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, क्लॉक, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और दूसरे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 124.8 सीसी वाली इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

माइलेज: 67 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 77,500 रुपये।

यह भी पढ़ें – इस दिन Yezdi Roadking से उठेगा पर्दा, लॉन्च होने के बाद दे सकती है Royal Enfield को टक्कर

2. Yamaha FZ-X

yamaha-fzx.jpg


यामाहा की यह बाइक भी इस साल लॉन्च हुई टॉप बाइक्स में से एक है। ट्रेंडी लुक वाली इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, ईको इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और दूसरे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 149 सीसी वाली इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

माइलेज: 45 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 1.24 लाख रुपये।

3. Honda CB200X

honda-cb200x.jpg


होंडा की यह बाइक भी इस साल लॉन्च हुई टॉप बाइक्स में से एक है। इस बाइक में एडजस्टेबल विंडशील्ड, सिंगल चैनल ABS, हज़ार्ड स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर, इंजन किल स्विच और दूसरे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 184.4 सीसी वाली इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

माइलेज: 50 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 1.44 लाख रुपये।

4. Hero Xpulse 200 4V

hero-xpulse-200-4v.jpg


हीरो की यह बाइक भी इस साल लॉन्च हुई टॉप बाइक्स में से एक है। फंकी लुक वाली इस बाइक में डुअल डिस्क-ब्रेक्स, सिंगल चैनल ABS, ब्लूटूथ, नैविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर, राइडिंग मोड्स और दूसरे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 199.6 सीसी वाली इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

माइलेज: 40 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 1.28 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें – Hero MotoCorp ने बढ़ाई बाइक्स और स्कूटर्स की कीमत, इस तारीख से चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये ज़्यादा

5. Bajaj Pulsar N250 & F250

pulsar_n250_and_f250.jpg


बजाज की ये दोनों बाइक्स भी इस साल लॉन्च हुई टॉप बाइक्स में से हैं। स्टाइलिश लुक वाली इन बाइक्स में सिंगल चैनल ABS, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, एडजस्टेबल विंडशील्ड, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट, गियर इंडिकेटर, रेंज इंडिकेटर और दूसरे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 249.07 सीसी वाली इन बाइक्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

माइलेज: 45 किलोमीटर प्रति लीटर (N250) और 40 किलोमीटर प्रति लीटर (F250)।
शुरुआती कीमत: 1.38 लाख रुपये (N250) और 1.40 लाख (F250) रुपये।

Hindi News / Automobile / Bike / देश में इन 5 बाइक्स ने इस साल मचाई धूम, कीमत 1.5 लाख से कम और माइलेज शानदार

ट्रेंडिंग वीडियो