साल के आखिरी महीने में इन 5 मोटरसाइकिल्स की रही देश में धूम
पिछले साल के आखिरी महीने में 5 मोटरसाइकिल्स की देश में धूम रही। आइए नज़र डालते हैं दिसंबर 2022 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल्स पर।
1. Hero Splendor
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। कंपनी की शानदार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश में लॉन्च होने के बाद से ही लोगों में पॉपुलर बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल पिछले महीने देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में हीरो स्प्लेंडर की 2,25,443 यूनिट्स की सेल की।
एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग के दौरान रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगी दिक्कत
2. Hero HF Deluxe
देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की ही एक दूसरी पॉपुलर मोटरसाइकिल ने भी पिछले साल कमाल किया। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) भी देश में लॉन्च होने के बाद से ही पॉपुलर बनी हुई है। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में दूसरी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में हीरो एचएफ डीलक्स की 1,07,755 यूनिट्स की सेल की।
3. Honda CB Shine
जापान की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) का भारत में भी जलवा है। होंडा मोटर इंडिया (Honda Motor Company) की पॉपुलर मोटरसाइकिल सीबी शाइन (Honda CB Shine) ने पिछले साल कमाल किया। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में तीसरी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में होंडा मोटर इंडिया ने देश में होंडा सीबी शाइन की 87,760 यूनिट्स की सेल की।
4. Bajaj Pulsar
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक है। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) कंपनी की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल है और लॉन्च होने के बाद से ही इसकी देश में धूम है। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में चौथी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में बजाज ऑटो ने देश में बजाज पल्सर की 74,768 यूनिट्स की सेल की।
5. Bajaj Platina
बजाज ऑटो की ही एक दूसरी मोटरसाइकिल भी देश में काफी पॉपुलर है। इसका नाम बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) है। बजाज प्लेटिना पिछले महीने देश में पांचवी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में बजाज ऑटो ने देश में बजाज प्लेटिना की 44,800 यूनिट्स की सेल की।