scriptये हैं भारत में टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स, देखें लिस्ट | Top 5 250 CC Motorcycles in India, check list | Patrika News
बाइक

ये हैं भारत में टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स, देखें लिस्ट

Top 5 250 CC Motorcycles in India: मोटरसाइकिल्स अलग-अलग इंजन कैपेसिटी के साथ आती हैं। इनमें 250 सीसी सेगमेंट भी शामिल है जिसको देश में काफी पसंद किया जाता है। आइए नज़र डालते हैं भारत में टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स पर।

Jan 30, 2023 / 05:13 pm

Tanay Mishra

bajaj_pulsar_n250_and_yamaha_fz25_1.jpg

Top 5 250 CC Bikes in India

भारत में डेली कम्यूट के लिए टू-व्हीलर्स को बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। टू-व्हीलर्स में लंबे समय से मोटरसाइकिल्स का बोलबाला रहा है। भारत में एक बड़े वर्ग के लोग मोटरसाइकिल्स का इस्तेमाल करते हैं। देश में अलग-अलग कंपनियों की मोटरसाइकिल्स मिलती हैं, जिनकी अलग-अलग इंजन कैपेसिटी होती है। इनमें 250 सीसी इंजन कैपेसिटी भी शामिल है। इस सेगमेंट में कई बेहतरीन मोटरसाइकिल्स देश में अवेलेबल हैं।

भारत में टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स

आइए जानते हैं भारत में अवेलेबल टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स पर।

Bajaj Pulsar N250

bajaj_pulsar_n250.jpg


बजाज पल्सर एन250 देश की टॉप 250 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 249.07 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल चैनल ABS, डिजिटल ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, इंजन किल स्विच, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, LED हेडलाइट और टेललाइट और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत कीमत: 1.45 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

Toyota Innova Hycross की देश में डिलीवरी हुई शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

Yamaha FZ 25

yamaha_fz_25.jpg


यामाहा एफजेड 25 भी देश की टॉप 250 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 249 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में डिजिटल ट्रिपमीटर, टैकोमीटर ओडोमीटर और स्पीडोमीटर, डुअल चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, LED हेडलाइट और टेललाइट और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत कीमत: 1.50 लाख रुपये।

Suzuki Gixxer 250

suzuki_gixxer_250.jpg


सुज़ुकी जिक्सर 250 भी देश की टॉप 250 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 249 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्प्लिट सीट, चेन ड्राइव फीचर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर ओडोमीटर और स्पीडोमीटर, डुअल चैनल ABS, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, LED हेडलाइट और टेललाइट और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत कीमत: 1.81 लाख रुपये।

Bajaj Dominar 250

bajaj_dominar_250.jpg


बजाज डॉमिनार 250 भी देश की टॉप 250 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 248.77 सीसी इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में बॉडी ग्राफिक्स, डिजिटल ट्रिपमीटर, टैकोमीटर ओडोमीटर और स्पीडोमीटर, डुअल चैनल ABS, डुअल डिस्क-ब्रेक्स, बीम टाइप पेरिमीटर फ्रेम, LED हेडलाइट और टेललाइट और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 1.75 लाख रुपये।

KTM 250 Duke

ktm_250_duke.jpg

केटीएम 250 ड्यूक भी देश की टॉप 250 सीसी मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 248.8 सीसी इंजन जा इस्तेमाल किया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर ओडोमीटर और स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, पास स्विच, बॉडी ग्राफिक्स, स्प्लिट स्टील ट्रेलिस फ्रेम, LED हेडलाइट और टेललाइट और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 2.37 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

कार सर्विसिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Hindi News / Automobile / Bike / ये हैं भारत में टॉप 5 250 सीसी मोटरसाइकिल्स, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो