scriptपुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट | these are the cheap and strong isi certified helmets | Patrika News
बाइक

पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट

ISI Certified Helmets होते हैं बेहद मजबूत
कम कीमत में भी आसानी से खरीद सकते हैं आप
ये हेल्मेट्स आपको एक्सीडेंट्स के दौरान रखते हैं सुरक्षित

Aug 24, 2019 / 06:53 pm

Vineet Singh

ISI Helmets
नई दिल्ली: भारत सरकार ने हाल ही में ट्रैफिक रूल्स में बदलाव किया है जिसके बाद अब आप अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ते पाए गए तो आपको दोगुने से भी ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है। सड़क पर बहुत सारे बाइक राइडर्स ऐसे होते हैं जो अपनी बाइक चलाते समय हेलमेट इसलिए पहनते हैं जिससे वो पुलिस से बच सकें और उन्हें जुर्माना ना देना पड़े, और इस चक्कर में वो लोग लोकल हेलमेट पहन लेते हैं। ये लोकल हेलमेट बाइक चलाने के दौरान पुलिस से तो बचा लेते हैं लेकिन एक्सीडेंट्स के दौरान ये आपको नहीं बचा पाते हैं। बाइक चलाते समय आपको ISI Helmets पहनने चाहिए, दरअसल ये हेल्मेट्स बेहद ख़ास होते हैं। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए कि क्यों आपको हमेशा ISI हेल्मेट्स पहनकर ही बाइक चलानी चाहिए।
ISI सर्टिफाइड हेलमेट की खासियत

इंडियन स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट यानी ( आईएसआई ) भारत में बिकने वाले प्रोडक्ट्स को जांचता-परखता है। प्रोडक्ट्स को परखने के बाद ही आईएसआई उन्हें सर्टिफाइड करता है। आईएसआई सर्टिफाइड हेल्मेट्स ना सिर्फ बेहतरीन क्वालिटी के होते हैं बल्कि ये एक्सीडेंट के दौरान राइडर की सेफ्टी भी सुनिश्चित करते हैं। इन हेल्मेट्स की खासियत ये होती है कि ये वजन में भी बेहद हल्के होते हैं। यही वजह है कि बाइकर्स को राइडिंग के दौरान आईएसआई प्रमाणित हेल्मेट्स ही खरीदने चाहिए।
अगर आप भी बाइक चलाते हैं और आपको लगता है कि आईएसआई सर्टिफाइड हेल्मेट्स काफी महंगे होते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ISI सर्टिफाइड हेल्मेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अब बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
VEGA Crux Dashing Flipup Fiber ISI Certified Motorsports Helmet

इस हेलमेट को आप 1115 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं, ये हेलमेट आगे की तरफ से खुल भी जाता है और ये ISI सर्टिफाइड भी है।
Steelbird SBA-1 Classic Motorbike Helmet

इस हेलमेट को आप ऑनलाइन 1094 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बेहद ही कारगर और मजबूत ISI प्रामाणित हेलमेट है।

Studds Ninja Elite with Murcury Visor Motorsports Helmet
इस हेलमेट को आप 1249 रुपये में खरीद सकते हैं, ये बहुत मजबूत होता है और राइडर की सेफ्टी सुनिश्चित करता है।

Steelbird Adonis Dashing Motorbike Helmet

ये हेलमेट आप 835 रुपये में खरीद सकते हैं। यह देखने में बेहद मजबूत और स्टाइलिश होता है।

Hindi News / Automobile / Bike / पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट

ट्रेंडिंग वीडियो