नई कार के साथ भूलकर भी न करें ये काम, होगा लाखों का नुकसान
ये दुनिया का पहला ऐसा हेलमेट है जिनमें नाका डक्ट एयरफ्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हेलमेंट की एयरफ्लो प्रणाली विशेषतौर पर रेसिंग कारों और विमानों में प्रयुक्त होने वाले हेलमेटों जैसी है।
इस हेलमेट का डिजाइन इटली में तैयार किया गया और यह काफी आरामदायक होने के साथ ही इसका इन्टीरियर बदला जा सकता है। इस हेलमेट में 10 प्रकार के वाइजर की एक वाइड रेंज है। यह स्टाइलिश हेलमेट चालक का सिर ठण्डा रखेगा और इसके साथ ही राइडर के सिर से अधिक पसीना नहीं निकलने देगा।
धाकड़ है 25 के माइलेज वाली मारुति की ये SUV, मात्र 2.5 रूपए प्रति किमी है खर्च
इन रंगो में मिलेगा हेलमेट-
ये हेलमेट बैटल ग्रीन, डेजर्ट स्टॉर्म, हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लैक, मरून, मून येलो, रॉयल ब्राउन इत्यादि, मैट और ग्लॉसी रंगो में उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो ये 2999 रुपए से लेकर 5999 रुपए तक की रेंज पर उपलब्ध है।