रेट्रो थीम बरकरार
कंपनी ने सुपर मीटियोर 650 की डिज़ाइन में रेट्रो थीम का खास ध्यान रखा है। रॉयल एनफील्ड की रेट्रो थीम के मोटरसाइकिल लवर्स भी दीवाने हैं और कंपनी इससे वाकिफ भी हैं। इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में सिंगल स्प्लिट सीट दी गई है जिसके आगे टियरड्रॉप फ्यूल टैंक लगा हुआ है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में लंबे हैंडलबार्स, LED हेडलाइट, पिलियन बैकरेस्ट, पीछे की तरफ लगेज माउंट, पीछे की तरफ फेंडर पर गोल LED टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स का भी इस्तेमाल किया है।
Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी
शानदार फीचर्स रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के फीचर्स की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, एयर क्लीनर – पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस नई क्रूज़र मोटरसाइकिल में देखने को मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में 648 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे मोटरसाइकिल को 46.4 bhp पावर और 52.3 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।
कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को खरीदने के लिए 3,48,900 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी। रॉयल एनफील्ड की यह नई क्रूज़र मोटरसाइकिल सुपर मीटियोर 650 मार्केट में आने के बाद केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure), बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (BMW G 310 GS), टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और इस तरह की अन्य मोटरसाइकिल्स को टक्कर देगी।