250 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं लाखों की Maruti Swift, यहां जानें पूरा प्लान
इंजन की बात करें तो Trials 350 में 346cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें ये वही इंजन है जो जो बुलेट 350 में भी मौजूद है। वहीं Trials 500 में भी कंपनी ने समान बुलेट 500 वाला 499cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया है जो 26.1 bhp की पावर और 40.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार्ब्यूरेटर इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
भारत आ रही है 540 किमी माइलेज वाली ये कार, जानें कब तक होगी लॉन्च
दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm disc अप और रियर में 240mm disc के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में फॉर्क पट्टियां और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।