scriptRoyal Enfield Hunter से लेकर Scram 411 तक लॉन्च करेगी कई मोटरसाइकिल, टेस्टिंग पर नजर आई नई रेट्रो क्लासिक बाइक | Royal Enfield Hunter 350 Spied again check new Update | Patrika News
बाइक

Royal Enfield Hunter से लेकर Scram 411 तक लॉन्च करेगी कई मोटरसाइकिल, टेस्टिंग पर नजर आई नई रेट्रो क्लासिक बाइक

फिलहाल आज चर्चा का कारण है, RE Hunter 350। इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Royal Enfield ने इस सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Feb 09, 2022 / 08:39 pm

Bhavana Chaudhary

royal_enfield-amp.jpg

Royal Enfield Hunter

Royal Enfield Hunter 350 Update : साल 2022 रॉयल एनफील्ड के लिए बहुत खास होने वाला है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल भारत में कई बाइक्स के साथ लाइनअप को अपडेट करेगी। फिलहाल आज चर्चा का कारण है, रॉयल एनफील्ड Hunter 350। इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Royal Enfield ने इस सेगमेंट(350cc) में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसमें नया हिमालयन Scram 411, एक 650cc क्रूजर, एक 650cc Bobber और Meteor 650 शामिल है।

 

Retro Classic डिजाइन

फिलहाल कंपनी एक नए स्क्रैम्बलर का भी परीक्षण कर रहे हैं, जिसे Hunter 350 कहे जाने की संभावना है। स्पाई शॉट्स में, नए आरई हंटर 350 की कई जानकारी सामने आ गई हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को एक क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन मिलता है, जिसमें सिग्नेचर स्टाइल हाइलाइट्स जैसे राउंड हेडलैंप, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, एक छोटा रियर सेक्शन, गोल टर्न टेललाइट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।


इंजन विकल्प पर अपडेट

वहीं आगामी आरई बाइक 17-इंच के काले एलॉय व्हील पर सवार होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड हंटर 349cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड OHC इंजन से लैस होगा। जो 27nm के पीक टॉर्क के साथ 20bhp का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और यह स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा।


फीचर्स और कीमत पर अपडेट

फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड होगा जो ब्लूटूथ के माध्यम से किसी के स्मार्टफोन में जोड़े जाने पर बारी-बारी से नेविगेशन प्रदर्शित करता है। वहीं इस बाइक को स्टैंडर्ड रूप में USB चार्जिंग का फीचर भी दिया जाएगा। बताते चलें, कि लॉन्च होने पर रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 Honda CB350 RS और हाल ही में लॉन्च की गई Yezdi scrambler को टक्कर देगा। वहीं इसकी कीमत न्यू-जेन क्लासिक 350 और Meteor 350 से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है।

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield Hunter से लेकर Scram 411 तक लॉन्च करेगी कई मोटरसाइकिल, टेस्टिंग पर नजर आई नई रेट्रो क्लासिक बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो