HT Auto की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर से देखा जा सकता है कि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में आइस क्वीन का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा बदलाव अलॉय व्हील्स के तौर पर ही देखने को मिल रहा हैं। दोनों पहियों को ब्लैक फीनिश दिया गया है और आगे के पहिये को सफेद रंग का राउंड भी मिलता है, जो कि बाइक के लुक को थोड़ा स्पोर्टी फील देता है। इस रिपोर्ट के अनुसार ट्रेड पैटर्न को देखकर ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल सिएट के टायर्स का इस्तेमाल कर रही है। तो उम्मीद है कि टायर भी ट्यूबलेस होंगे।
कुछ अन्य बदलाव की बात करें तो इसमें नया टेल लैंप दिया गया है जो कि काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुई मेट्योर 350 में भी देखने को मिला था। इसके अलावा इसमें LED लाइटिंग के साथ नया हाउजिंग भी दिया जा रहा है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि कंपनी ने इसके फ्रंट हेडलाइट में कोई बदलाव करेगी या नहीं, क्योंकि अभी इस बाइक की फ्रंट की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।
इंजन औेर परफॉर्मेंस:
मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 648cc की क्षमता का एयर और ऑयल-कूल्ड 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 47.45PS की पावर और 5200rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऐसा संभव है कि कंपनी इसके इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं करेगी।
यह भी पढें: सावधान! ड्राइविंग के समय साथ रखें ये डॉक्युमेंट नहीं तो कटेगा 10,000 का चालान
फीचर्स की बात करें तो Continental GT 650 में क्लिप-ऑन हैंडलबार, रेस काउल वाली सिंगल सीट, छोटा 12.5-लीटर फ्यूल टैंक और ब्लैक स्पोक व्हील्स मिलते हैं। स्पीडोमीटर एक ट्विन-पॉड एनालॉग यूनिट है जिसमें ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी।