scriptAlloy wheels के साथ आ रही हैं Royal Enfield की ये दो बाइक्स, सामने आई अहम् जानकारी | Royal Enfield Continental GT 650 and Interceptor 650 get Alloy wheels | Patrika News
बाइक

Alloy wheels के साथ आ रही हैं Royal Enfield की ये दो बाइक्स, सामने आई अहम् जानकारी

रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी है और इन दोनों में आपको एलाय व्हील्स मिलेंगे। इन दोनों ही बाइक्स को इस साल मार्च के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Feb 11, 2023 / 03:03 pm

Bani Kalra

royal_enfiled.jpg

Royal Enfield

देश में अब एलाय व्हील्स वाली बाइक्स को ही पसंद किया जा रहा है। एलाय व्हील्स से बाइक का रखरखाव आसान तो होता ही है साथ ही बाइक का लुक भी काफी बेहतर नज़र आता है। आज के समय में लगभग सभी बाइक्स कपनियां स्पोक व्हील्स की जगह एलाय व्हील्स के साथ मॉडल पेश कर रही हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में अभी भी एलाय व्हील्स देखने को नहीं मिलते, लेकिन समय की मांग को देखते हुए कंपनी बाइक्स में एलाय व्हील्स देना शुरू कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी है और इन दोनों में आपको एलाय व्हील्स मिलेंगे। इन दोनों ही बाइक्स को इस साल मार्च के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

बढ़ सकते हैं दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा मॉडल की तुलना में इनकी कीमत 12,000 रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है, जिसकी इस समय कीमत 3.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इंटरसेप्टर 650 की इस समय कीमत 2.9 लाख रुपये और 3.14 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि एलाय व्हील्स की मदद से राइडिंग एक्सपीरिएंस और बेहतर हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx के CNG अवतार की देश में दिखी पहली झलक, जानिए कब दे सकती है मार्केट में दस्तक


मिल सकते है ट्यूबलेस टायर्स

खबर यह भी आ रही है कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ट्यूबलेस टायर्स मिल सकते हैं। इन बाइक्स को नए कलर्स में भी लाया जा सकता है और नए कलर्स में एलाय व्हील्स मिल सकते हैं। इन दोनों बाइक्स को इस सालमार्च में उतारा जा सकता है। नए मॉडल्स को मौजूदा बाइक्स के साथ ही बेचा जायेगा जोकि स्पोक व्हील्स के साथ हैं। कंपनी की तरह से इस बारे अभी तक कोई जानकारी नही मिली है।

Hindi News / Automobile / Bike / Alloy wheels के साथ आ रही हैं Royal Enfield की ये दो बाइक्स, सामने आई अहम् जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो