बुलेट बाइक का मालिक मैसूर से कासपुरम पहुंचा था। मैसूर से कासमपूर करीब 350km है, ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है, कि बुलेट के मालिक ने इसे रास्ते में कहीं नहीं रोका। जिसके चलते बाइक का टैंक फट गया। हालांकि, बुलेट जैसे वाहनों से लोग हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं, तो यह भी एक विचार का विषय है, कि आखिर क्यों 350किमी सफर में ही बुलेट फट गई।
लगातार लग रही वाहनों में आग
बाइक में आग लगने से मंदिर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं थोड़ी ही देर में आग बेकाबू हो गई और बुलेट बम की तरह फट गई। बताते चलें, कि पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पहले पुणे (Pune) में ओला के ई-स्कूटर (Ola E-Scooter) में आग लगी। इसके कुछ ही दिन बाद वेल्लोर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें ओकिनावा के ई-स्कूटर (Okinawa E-Scooter) में आग लग गई। इसके बाद प्योर ईवी (Pure EV) स्कूटर आग का गोला बना।
ये भी पढ़ें : Electric Scooter में अब नहीं लगेगी आग! ये कंपनी लॉन्च करेगी फायरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर