scriptभारत में Royal Enfield का दबदबा! इन 6 बाइक्स की जमकर हुई बिक्री, देखिये पूरी लिस्ट | Royal Enfield 6 best-selling bikes in October 2022 beat honda to bajaj auto | Patrika News
बाइक

भारत में Royal Enfield का दबदबा! इन 6 बाइक्स की जमकर हुई बिक्री, देखिये पूरी लिस्ट

रॉयल एनफील्ड को पछाड़ पाना दूसरे ब्रांड्स के लिए थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाए तो 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स ऑयल एनफील्ड की है, अक्टूबर महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे उपर है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 99,072 बाइक्स की बिक्री भारत में की हैं।

Nov 08, 2022 / 11:18 am

Bani Kalra

royal_enfield_bikes.jpg

Royal Enfield

 

प्रीमियम बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को पछाड़ पाना दूसरे ब्रांड्स के लिए थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाए तो 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स ऑयल एनफील्ड की है। यानी अब आप इस बात का अंदाज खुद लगा सकते हैं कि देश में इस ब्रांड को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में आई हंटर 350 भी इस बात का बड़ा सबूत है कि पिछले महीने की बिक्री में यह बाइक दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है।

रॉयल एनफील्ड की इन 6 बाइक्स का चला जादू

अक्टूबर महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे उपर है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 99,072 बाइक्स की बिक्री भारत में की हैं। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 की 27,571 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 13,751 यूनिट्स का रहा था। इसके अलावा हंटर 350 जोकि हाल ही में लॉन्च हुई, इस बाइक की भी बिक्री काफी बेहतर रही है। पिछले महीने Hunter 350 की 17118 यूनिट्स की बिक्री हुई और उसके बाद इस बाइक का मार्केट शेयर 19.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कीमत की बात करें, तो Hunter 350 की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है।



तीसरे नंबर पर Royal Enfield Meteor 350 रही है और इस बाइक की पिछले महीने 10,840 यूनिट्स सोल्ड हुई हैं। 8,755 यूनिट्स की बिक्री करके Royal Enfield Bullet 350चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। पांचवें नंबर पर कंपनी की Electra 350 रही है और इस बाइक की 4,174 यूनिट्स की बिक्री हुई है । रॉयल एनफील्ड की Himalayan देश में छठी (6th) सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है, इस बाइक की 3,478 उनिस्ट बिकी हैं।

यह भी पढ़ें

अगले महीने आ सकती है Maruti Suzuki New Swift! सामने आई बड़ी जानकारी

Royal Enfield की 6 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (अक्टूबर 2022)

1. Royal Enfield Classic 350: 27,571 यूनिट्स की बिक्री हुई

2. Royal Enfield Hunter 350: 17,118 यूनिट्स की बिक्री हुई

3. Royal Enfield Meteor 350: 10,840 यूनिट्स की बिक्री हुई

4. Royal Enfield Bullet 350: 8,755 यूनिट्स की बिक्री हुई

5. Royal Enfield Electra 350: 4,174 यूनिट्स की बिक्री हुई

6. Royal Enfield Himalayan: 3,478 यूनिट्स की बिक्री हुई

Hindi News / Automobile / Bike / भारत में Royal Enfield का दबदबा! इन 6 बाइक्स की जमकर हुई बिक्री, देखिये पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो