क्या है बाइक की चार्जिंग कैपेसिटी आपको बता दें Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 KWH लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि 72 वोल्ट का पावर प्रदान करती है। अगर इस बाइक को एक बार फुल चार्ज कर लें तो यह 150 किलोमीटर से ज्यादा तक सफर तय कर सकती है।
वहीं, Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक में 2.7 KWH बैटरी दी गई है। और अगर इसे भी फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कितनी है कीमत
भारतीय ब्रांड की यह बाइक्स बहुत शानदार कीमत में लॉन्च की गई हैं। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 90,794 है। वहीं, अगर Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 94,994 है। हाल ही में सरकार की Fame 2 योजना को देखते हुए रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV 400 बाइक की कीमत पर ₹ 28000 की कटौती भी की है।
किन जगहों पर उपलब्ध वर्तमान में Revolt कंपनी अपने वाहनों की सेल 6 शहरों में कर रही है। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल हैं। क्या है बुकिंग प्रोसेस
Revolt बाइक्स की बुकिंग कराने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट
W.W.W Revolt Motors.com पर जाएं और Notify के टैब को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे उपलब्धता होने पर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।