कीमत और ऑफर्स:
नई Pulsar P150 की एक्स-शो रूम कीमत 1,19,757 रुपये से शुरू होती है। बजाज ऑटो की एड के मुताबिक ग्राहकों केवल 12,539 रुपये डाउन पेमेंट देकर बाइक घर ले सकते हैं और बाकी बची पेमेंट को आसान EMI में दे सकते हैं। इस ऑफर की जानकारी के लिए नजदीकी बजाज शो-रूम से संपर्क किया जा सकता है। लेकिन याद रहे, आप जितना कम डाउनपेमेंट करोगे उतनी ही बड़ी EMI आपको देनी होगी, क्योंकि लोन अमाउंट ज्यादा रहेगा।
फीचर्स:
Bajaj Pulsar P150 में आपको सिंगल सीट और स्प्लिट सीट का ऑप्शन मिलता है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इतना ही नहीं इस बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है जिसके जरिये आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। इस नए मॉडल में फुल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और सेमी-डिजिटल ‘इन्फिनिटी’ इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल किया गया है।
इंजन और पावर:
इंजन की बात करें तो नई Bajaj Pulsar P150 में एयर-कूल्ड, 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जोकि 8,500rpm पर 14.5hp की पावर और 6,000rpm पर 13.5Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS मिलता है। इतना ही नहीं इसके फ्रंट में 260 mm disc brake और रियर में 230 mm disc brake की सुविधा मिलती है। नई पल्सर में 31mm टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक मौजूद हैं।
120km की रेंज के साथ नया River इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च