इस तरह की घटनाएं पहले भी देखने को मिल चुकी हैं लेकिन अफ़सोस इस अबत का है कि कंपनी की तरफ से इस पर कोई काम नहीं किया गया है, अगर किया होता और क्वालिटी पर ध्यान दिया होता तो शायद ऐसी घटना फिर न देखने को मिलती। पीड़िता के पति समकित परमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , उनकी वाइफ (Wife) रात करीब 9.15 बजे Ola S1 Pro चला रही थीं, जिसकी रफ़्तार करीब 35kmph रही थी। इस दौरान अचानक, आगे का पहिया अलग हो गया और वह स्कूटर के सामने गिर पडीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इससे वह ICU में पहुंच गई।
परमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में Ola Electric को टैग किया है। हालांकि, Ola की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जनवरी को फर्म ने दुर्घटना की जांच करने और स्कूटर लेने के लिए एक टीम भेजी थी। उन्होंने परमार से यह भी कहा कि वे स्कूटर रिप्लेस कर देंगे पर परमार ने इस ऑफर को मना कर दिया और स्कूटर की कीमत वापस करने पर जोर दिया।