scriptसस्ती बाइक की कीमत में मिल रही है Bajaj की महंगी प्रीमियम बाइक, कीमत जानकर तुरंत करेंगे बुक | Now BUY Bajaj Pulsar 150 neon at the price of 125cc bike | Patrika News
बाइक

सस्ती बाइक की कीमत में मिल रही है Bajaj की महंगी प्रीमियम बाइक, कीमत जानकर तुरंत करेंगे बुक

बजाज पल्सर 150 लोगों के बीच है पॉपुलर
बेहद कम कीमत पर मिल रही है बजाज की बाइक

Aug 19, 2019 / 11:44 am

Pragati Bajpai

bajaj pulsar

नई दिल्ली: गाड़ियों और पैसे का सीधा संबंध होता है । यानि जितना ज्यादा पैसा खर्च करो उतने ही अच्छे फीचर्स मिलते हैं । अब महंगी प्रीमियम बाइक्स को ही देख लें इन्हें खरीदना हर राइडर का सपना होता है लेकिन महंगी होने के कारण सभी के लिए इन बाइक्स को खरीदना पॉसिबल नहीं होता है। अगर आप भी बजट की तंगी की वजह से ऐसी बाइक नहीं खरीद पाएंगे तो आपके लिए शानदार ऑफर है । यहां हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बता रहे हैं जिसमें इंजन तो 150cc का है लेकिन कीमत 125cc बाइक जितनी है। आइये जानते हैं।

जावा के बाद अब दस्तक देगी ये क्लासिक रेट्रो बाइक, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश

जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं वो है Bajaj Pulsar 150 Neon, 150cc इंजन वाली यह बाइक काफी पॉपुलर है और अपने Neon स्टाइल में यह ग्राहकों को काफी लुभा भी रही है। हाल ही में बजाज ने Neon सीरिज में Pulsar 125 Neon को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 66,618 रुपये (CBS) है। वर्जन में लेकिन अब खास बात यह है कि Pulsar 150 Neon (बिना ABS) की कीमत 65,248 रुपये (एक्स-शो रूम दिल्ली) है। ऐसे में ग्राहक 150cc इंजन वाली पल्सर को लेना पसंद कर सकते हैं, क्योकिं यहां आपको पावर ज्यादा मिलती है।

 

pulsar 150 neon

पॉवर और इंजन- Pulsar 150 Neon में 149.5cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 8000rpm पर 14Ps की पावर और 6000rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। बाइक के रियर में ट्विन नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।150 Neon का वजन 144kg है, इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। इतना ही नहीं बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और व्हीलबेस 1320 mm है।

11000 रुपए में शुरू हुई Renault Triber की बुकिंग, 28 अगस्त को होगी लॉन्च

कीमत – 125cc इंजन वाली Hero Glamour 125 Fi की कीमत 69,950 (एक्स-शो रूम दिल्ली) और Honda CB125 Shine SP DISC CBSकी कीमत 68,938 (एक्स-शो रूम दिल्ली) रूपए है। यानि कीमत के मामले में Pulsar 150 Neon, होंडा शाइन, हीरो ग्लैमर और पल्सर 125 Neon से सस्ती है।

Hindi News / Automobile / Bike / सस्ती बाइक की कीमत में मिल रही है Bajaj की महंगी प्रीमियम बाइक, कीमत जानकर तुरंत करेंगे बुक

ट्रेंडिंग वीडियो