रखें इन आसान बातों का ध्यान
मोटरसाइकिल के गियर की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए और इनके लंबे समय तक काम करते रहना सुनिश्चित करने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. हल्के पैर से शिफ्ट करें गियर
मोटरसाइकिल में गियर नीचे की तरफ होते हैं। ये नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में होते हैं। गियर शिफ्ट करते समय हमेशा हल्के पैर से इन्हें शिफ्ट करना चाहिए। इन पर कभी भी ज़्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहिए। इससे गियर में कोई परेशानी नहीं होती और इनकी कंडीशन सही बनी रहती है।
Renault की सेल्स में हुई भारी गिरावट, पिछले महीने बेची सिर्फ इतनी गाड़ियाँ….
2. चढ़ाई में निचले गियर पर चलाएंकभी भी मोटरसाइकिल को चढ़ाई पर चलाते समय हमेशा निचले गियर का इस्तेमाल करना चाहिए और ज़्यादा ऊपरी गियर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
3. टाइम टू टाइम कराएं चेक
मोटरसाइकिल के गियर की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए उन्हें टाइम टू टाइम पर चेक करवाना चाहिए। इसके लिए मैकेनिक की मदद भी ली जा सकती है या अगर आपको जानकारी है तो इन्हें घर पर भी चेक किया जा सकता है। गियर को टाइम टू टाइम चेक कराने से इनकी कंडीशन सही बनी रहती है और ये सही से काम करते रहते हैं। इससे मोटरसाइकिल भी स्मूथली चलती रहती है और कोई दिक्कत नहीं होती।