दरअसल, वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड Joy e-bike ब्रांड के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की बिक्री करता है। कुछ ही दिनों पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2021) के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा की थी, जिसमें बताया गया कि कंपनी ने अब तक किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा राजस्व हासिल किया है।
Joy e-bike ने बीते अक्टूबर महीने में कुल 2,855 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 474 यूनिट्स थें। कंपनी ने पिछले साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले 502 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी ने 13 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, बीते सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 2,500 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
मौजूदा समय में Joy e-bike की 25 से अधिक शहरों में उपस्थिति है और इसका लक्ष्य जल्द ही इस संख्या को बढ़ाना है। कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की बात करें तो, तूफान, थंडरबोल्ट और स्काईलाइन जैसी कई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स शामिल हैं। इनकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। बाइक्स के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भी बिक्री करती है।