क्या है ऑफर:
कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, Honda ये ऑफर अपने 110 वेरिएंट पर दे रही है। इस स्कीम के तहत ग्राहक महज 3,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते हैं। कंपनी स्कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा JoyClub स्कीम के तहत 5 लाख का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।
यह भी पढें: Alto के बजाय लोग जमकर खरीद रहे हैं ये किफायती कार! देती है 32Km का माइलेज
Honda Activa 6G कुल दो इंजन क्षमता के साथ बाजार में आती है, जिसमें 110cc वेरिएंट और 125cc वेरिएंट शामिल है। लेकिन हम यहां पर इसके 110cc मॉडल की बात करेंगे। साल 2020 में कंपनी ने इसके छठवें जेनरेशन मॉडल को पेश किया था, इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इसके पावर में गिरावट आई है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED हेडलाइट भी दिया है जो कि डिलक्स वेरिएंट में मिलता है, वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी ने हाइलोजन लैप दिया है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि सिंपल सेमी-डिजिटल यूनिट के साथ आता है। इसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और फ्यूलगेज जैसी जानकारियां मिलती हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने ACG स्टार्टर तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो कि स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने के साथ ही परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है। इसमें इंजन किल स्विच भी दिया गया है।