अथर 450 –
Ather 450 कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ऐसा दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। Ather 450 दो रेंज मोड्स, इकॉनमी और पावर के साथ आता है। इकॉनमी मोड में बैटरी अधिकतम 75 किलोमीटर की रेंज देगी, तो पावर मोड में यह 60 किलोमीटर होगी । इसमें एक 2.4 kWh लिथियम आयन बैटरी है, जो BLDC मोटर के साथ मिलकर 5.4 kW का पीक पावर जेनरेट करती है। महज 3.9 सेकंड्स में यह स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी भारत में कीमत 1.24 लाख रुपये है।
हीरो इलेक्ट्रिक फोटान- हीरो का यह हाई स्पीड स्कूटर इकॉनमी और पावर नाम से दो मोड में आता है। इकॉनमी मोड में बैटरी अधिकतम 119 किलोमीटर की रेंज देगी, तो पावर मोड में यह 85 किलोमीटर रेंज होगी। इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर की कीमत 84,490 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एंटी थेफ्ट अलाई और रिमोट लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।