scriptHero Xpulse 200 4V का हाथों हाथ बिका पहला बैच, कंपनी ने एक बार फिर से शुरू की बुकिंग, इतनी है कीमत | Hero Xpulse 200 4V First Batch Sold Out booking starts again | Patrika News
बाइक

Hero Xpulse 200 4V का हाथों हाथ बिका पहला बैच, कंपनी ने एक बार फिर से शुरू की बुकिंग, इतनी है कीमत

Hero XPulse 200 4V को कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म eSHOP पर 10,000 रुपये की शुरुआती टोकन राशि के साथ भी बुक किया जा सकता है।

Jan 24, 2022 / 04:18 pm

Bhavana Chaudhary

hero_xpulse_200_4v-amp.jpg

hero Xpulse 200 4V

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी एडवेंचर बाइक XPulse 200 4V की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है, कंपनी पहले बैच के पूरी तरह से बिक जानें के बाद दूसरे बैच के लिए बुकिंग ले रही है। बता दें, यह एडवेंचर मोटरसाइकिल 1,30,150 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली के प्राइस टैग पर उपलब्ध है। वहीं Hero XPulse 200 4V को कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म eSHOP पर 10,000 रुपये की शुरुआती टोकन राशि के साथ भी बुक किया जा सकता है। Hero Xpulse 200 V बाइक तीन नए कलर ऑप्शन- ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड में आती है।

 

बुकिंग की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स हेड नवीन चौहान ने कहा, “हीरो XPulse 200 हमेशा एक बेजोड़ अनुभव देने के लिए जाना जाता है, जो असाधारण तकनीक और एक आधुनिक डिजाइन से लैस है। XPulse 200 4 वॉल्व को हमारे ग्राहकों से मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं। तुरंत बिक जाने वाला पहला बैच प्रीमियम-मोटरसाइकिल की मांग में वृद्धि के साथ-साथ हीरो ब्रांड में ग्राहकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है। फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग के एक और बैच की शुरुआत के साथ हम देश में XPulse 200 4 वाल्व की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने की उम्मीद करते हैं।”

 

इंजन विकल्प और गियरबॉक्स


Hero XPulse 200 में BS6 कंम्पलाइंट 200cc 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500rpm पर 19.1PS की पॉवर और 6500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता दें, कंपनी ने भारी ट्रैफिक में बेहतर गर्मी प्रबंधन के लिए कूलिंग सिस्टम को अब 7 फिन ऑयल कूलर के साथ अपडेट किया है।

 

 

हीरो XPulse 200 में बतौर डिजाइन एलईडी हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट के साथ पूर्ण डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर इंडिकेटर, इको मोड और दो ट्रिप मीटर के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है, वहीं मोटरसाइकिल 21 इंच के फ्रंट व्हील और 18 इंच के रियर व्हील से लैस है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल एक एल्यूमीनियम स्किड प्लेट से लैस है, जो इंजन की सुरक्षा करती है।

Hindi News / Automobile / Bike / Hero Xpulse 200 4V का हाथों हाथ बिका पहला बैच, कंपनी ने एक बार फिर से शुरू की बुकिंग, इतनी है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो