scriptHero Passion XTec भारत में हुई लॉन्च, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत महज इतनी | Hero new Passion Pro XTec launched with advanced features | Patrika News
बाइक

Hero Passion XTec भारत में हुई लॉन्च, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत महज इतनी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर एंट्री लेवल बाइक Passion को अब ज्यादा एडवांस्ड कर दिया है।

Jun 24, 2022 / 05:08 pm

Bani Kalra

hero_new_passion_pro_xtec.jpg

Hero Passion XTec

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर एंट्री लेवल बाइक Passion को अब ज्यादा एडवांस्ड कर दिया है। इसमें कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया है। यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। Passion XTec के drum ब्रेक मॉडल की कीमत 74590 रुपये रखी है जबकि इसके disc ब्रेक मॉडल की कीमत 78990 रुपये रखी है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स –शो रूम हैं। यह मॉडल 5 साल की वारंटी के साथ आता है। आइये जानते है इस नये मॉडल में कौन-कौन से फीचर्स को शामिल किया गया है।

इंजन और पावर

बात इंजन की करने तो new Passion Pro XTec में 110cc BS-VI इंजन लगा है जोकि 9 BHP की पावर और 9.79 NM का टॉर्च देता है। यह इंजन हीरो की i3S टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से फ्यूल की बचत होती है और आपको मिलती है बेहतर माइलेज। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल परफॉरमेंस और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखता है।

नई Passion Pro XTec के फीचर्स

इस बाइक में स्टाइल, सेफ्टी, कनेक्टिविटी और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है। खास बात यह है कि नई Passion Pro XTec में अब एक फुली डिजिटल स्पीडोमीटर लगा दिया है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है, जिसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं इसमें कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

hero_passion_red.jpg

कंपनी का दावा है कि नई Passion XTec में अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ आती है। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी दिखाता है। जो पारंपरिक हैलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ब्राइटनेस देते हैं। वहीं बाइक का नया हेडलैंप डिजाइनके मामले में काफी स्पोर्टी नज़र आता है।

Hindi News / Automobile / Bike / Hero Passion XTec भारत में हुई लॉन्च, एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत महज इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो