scriptHero Motocorp का जनवरी में रहा जलवा कायम, बेची 3.57 लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स | Hero Motocorp sells 3.57 Lakh motorcycles and scooters in January 2023 | Patrika News
बाइक

Hero Motocorp का जनवरी में रहा जलवा कायम, बेची 3.57 लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स

Hero Motocorp Sales In January 2023: साल का पहला महीना हीरो मोटोकॉर्प के लिए शानदार रहा है। जनवरी के खत्म होते ही जनवरी में टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में कमाल करते हुए शानदार सेल्स की है।

Feb 02, 2023 / 02:23 pm

Tanay Mishra

hero_two-wheelers.jpg

Hero Motocorp Two-Wheelers

साल का पहला महीना यानि की जनवरी खत्म हो चुका है और फरवरी भी शुरू हो चुका है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने 2023 के शुरू होने से पहले ही इस बात का अनुमान लगाया था कि यह साल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए शानदार होने वाला है। और अब लग रहा है कि ऐसा ही होने वाला है। साल के पहले महीने के खत्म होने के साथ ही जनवरी में बिकी टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट को देखा जाएं, तो भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का जलवा जनवरी में भी कायम रहा और कंपनी ने देश में शानदार सेल्स की।

बेची इतनी लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स..

जनवरी की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने देश में 3,56,690 मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स बेचे। हीरो मोटोकॉर्प लंबे समय से देश की टॉप टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है और यह ट्रेंड पिछले महीने भी बरकरार रहा।

hero_motocorp_showroom.jpeg


यह भी पढ़ें

कार में Traction Control फीचर होता है बड़े काम का, जानिए इसके फायदे

मोटरसाइकिल्स की सेल्स में हुई गिरावट, स्कूटर्स की सेल्स में हुआ इजाफा


पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल्स की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। वहीँ कंपनी की स्कूटर्स की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने पिछले महीने 3,33,638 मोटरसाइकिल्स बेची। इससे पहले यह आंकड़ा 3,57,845 था। वहीँ कंपनी ने पिछले महीने 23,052 स्कूटर्स बेचे। इससे पहले यह आंकड़ा 22,631 था।

ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में हुई गिरावट

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,56,690 टू-व्हीलर्स बेचते हुए कमाल तो किया, बावजूद ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी की सेल्स में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने जनवरी 2022 में 3,80,476 टू-व्हीलर्स बेचे थे। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी को सेल्स में 6.25% गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें

Budget 2023: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से मिली बड़ी सौगातें, जानिए डिटेल्स

Hindi News / Automobile / Bike / Hero Motocorp का जनवरी में रहा जलवा कायम, बेची 3.57 लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स

ट्रेंडिंग वीडियो