scriptHero ने HF Deluxe पर निकाला ये खास ऑफर, सिर्फ 1950 रुपये देकर घर ले जाओ बाइक | Hero HF Deluxe pay 1950 and take home bike on easy EMI | Patrika News
बाइक

Hero ने HF Deluxe पर निकाला ये खास ऑफर, सिर्फ 1950 रुपये देकर घर ले जाओ बाइक

Hero HF Deluxe offer: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी किफायती बाइक Hero HF Deluxe पर एक बेहद ख़ास ऑफर पेश किया ही जिसके चलते अब इस बाइक को खरीद पाना आसान हो गया है। यानी अगर आप HF Deluxe को EMI पर लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी की ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Feb 27, 2023 / 11:50 am

Bani Kalra

hero_hf.jpg

Hero HF Deluxe: देश में किफायती बाइक्स की डिमांड लगातार तेज है और जैसे-जैस पेट्रोल की कीमतों में उछाल आता है तब तब इनकी बिक्री भी बेहतर बनती है। टू-व्हीलर कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती हैं। अब इसी बता को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी किफायती बाइक Hero HF Deluxe पर एक बेहद ख़ास ऑफर पेश किया ही जिसके चलते अब इस बाइक को खरीद पाना आसान हो गया है। यानी अगर आप HF Deluxe को EMI पर लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी की ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 100cc सेगमेंट में यह एक भरोसेमंद बाइक ही और कई अच्छे फीचर्स से लैस है। डेली यूज़ के लिए इस बाइक को ख़रीदे की सलाह भी दी जाती है। आइये जानते हैं इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…


सिर्फ 1950 रुपये देकर लायें घर:

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक HF Deluxe पर Low EMI का ऑफर चल रहा है, ग्राहक महज 1950 रुपये की शुरूआती EMI पर इस बाइक को घर ले जा सकते हैं। यह EMI कितने साल की होगी और डाउन-पेमेंट कितना करना होगा इसकी जानकारी आप डीलरशिप से मिलेगी। बाइक की एक्स-शो रूम 59,990 रुपये शुरू होती है। आइये जानते हैं बाइक के कुछ जरूरी फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में..


हीरो HF Deluxe के फीचर्स:

Hero HF Deluxe का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षक भी करती है। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बात अगर फीचर्स की करें तो इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।


किफायती इंजन, शानदार माइलेज:

नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है। एक लीटर में यह बाइक 83km की माइलेज देती है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो उनके कुछ ग्राहकों ने इस बाइक से 100 kmpl की माइलेज (माइलेज प्रतियोगिता में )का दावा किया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।

यह भी पढ़ें

रॉयल एनफील्ड की इस सस्ती बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़!

Hindi News / Automobile / Bike / Hero ने HF Deluxe पर निकाला ये खास ऑफर, सिर्फ 1950 रुपये देकर घर ले जाओ बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो