Harley Davidson की बाइक पर मिल रही 1 लाख रुपये की छूट, अब आपके बजट में फिट हो जाएगी ये बाइक
हार्ले डेविडसन की बाइक पर मिल रहा अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट
मंदी से निपटने के लिए कंपनी ने लिया फैसला
अब बेहद की कम कीमत पर ग्राहक खरीद सकते हैं ये बाइक
Maruti ने लॉन्च किया Alto का CNG वेरिएंट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक दरअसल ऑटोमोबाइल सेक्टर फिर चाहे वो कारें हो या बाइक, ये सभी मंदी की मार झेल रहे हैं ऐसे में कंपनियों की बाइक्स नहीं बिक रही हैं नतीजतन अब कंपनियां अपनी बाइक्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं जिससे लगातार हो रहे नुकसान से निपटने में मदद मिल सके। इस मंदी का सीधा असर डीलरों के ऊपर पड़ रहा है क्योंकि उनकी बाइक्स को खरीदार नहीं मिल रहे हैं और इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है।
Maruti Suzuki Dzire को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं ये सेडान आपको बता दें कि सिर्फ हार्ले डेविडसन ही नहीं बल्कि triumph कंपनी भी अपनी बाइक्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है जो छोटा मोटा नहीं है बल्कि पूरे 55 परसेंट का है। Triumph अपनी Street Twin , Street Triple, Scrambler और Bonneville बाइक्स के मॉडल्स पर एक्स-शोरूम कीमत पर 55 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटरजानें क्या है खासियत Street 750, हार्ले डेविडसन की एक एंट्री लेवल मॉडल है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग हरियाणा के बावला फैक्ट्री में किया जाता है। 1 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद अब Street 750 की कीमत 4.33 लाख रुपये हो गई है। Street 750 में 750 cc का V-Twin लिक्विड इंजन लगा है जो 47 bhp पावर और 59Nm टॉर्क जनरेट करता है।