कैसे बढ़ाया जा सकता है मोटरसाइकिल के माइलेज को?
लोगों के मन में अक्सर ही यह सवाल आना लाज़िमी है कि क्या मोटरसाइकिल के माइलेज को बढ़ाया जा सकता है? इस सवाल का जवाब है..हाँ, मोटरसाइकिल के माइलेज को बढ़ाया जा सकता है। और वो भी कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके। आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में।
1. सही टाइम पर सर्विसिंग
मोटरसाइकिल के माइलेज को बढ़ाने के लिए ज़रूरी है सही टाइम पर इसकी सर्विसिंग। सर्विसिंग से मोटरसाइकिल के सभी पार्ट्स की परफॉर्मेंस बनी रहती है, जिससे इसके माइलेज में भी इजाफा होता है।
MG की नई कार खरीदना होने वाला है महंगा, कंपनी बढ़ाने जा रही है कीमतें
2. रेड लाइट पर करें इंजन ऑफ मोटरसाइकिल चलाते समय रेड लाइट पर इंजन हमेशा ऑफ करना चाहिए। इससे न सिर्फ पेट्रोल की बचत होती है, बल्कि इंजन पर पड़ने वाल प्रेशर भी कम होता है। इससे माइलेज में इजाफा होता है।
3. क्लच और ब्रेक का करें सही से इस्तेमाल
कई लोग मोटरसाइकिल चलाते समय क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल बिना ज़रूरत के या लापरवाही से करते हैं। इससे इनकी परफॉर्मेंस में तो कमी आती है। ऐसे में ज़रूरी है कि क्लच और ब्रेक का जरुआत के हिसाब से और उचित ढंग से ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे मोटरसाइकिल का माइलेज भी बढ़ता है।
4. टायर प्रेशर का रखें ध्यान
मोटरसाइकिल में टायर्स के एयर प्रेशर का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल के टायर्स का एयर प्रेशर चेक कराते रहना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर टायर्स में एयर फिल अप भी करा लेनी चाहिए। मोटरसाइकिल के टायर्स में उचित एयर प्रेशर रखने से राइड के समय इन पर ज़्यादा प्रेशर नहीं पड़ता, जिससे मोटरसाइकिल का माइलेज भी सुधरता है।