माइलेज डबल से ज्यादा
सामान्य बाइक प्रति लीटर में ज्यादा से ज्यादा 50-60 किमी का माइलेज देती है। अगर हम आपसे कहें कि आपकी यही बाइक 150 किमी का माइलेज देने लगेगी तो आपको इस बात पर शायद यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। जी हां महज कुछ रुपये खर्च करके आपकी बाइक माइलेज में सबसे आगे निकल जाएगी और बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन से आप मुक्त हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पहली बार भारत में नजर आई Bajaj की ये शानदार कार, कीमत सिर्फ 1.5 लाख रुपये
विज्ञान के इस दौर में अब कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा है और इसी विज्ञान के कमाल से एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के फॉर्मूले के बल पर ये कर दिखाया है। स्टूडेंट को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर ने इस कार्य की शुरुआत में मदद के लिए 75 लाख रुपये की मदद धनराशि भी मंजूर की है।
ये भी पढ़ें- कार चलाना सीख रहे हैं तो पहले ही जान लें ये गुरु मंत्र, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे सफल ड्राइवर
सिर्फ 500 रुपये का खर्च
इस स्टूडेंट ने खुद एक कार्बोरेटर बनाया है, जिसे बाइक में फिट करने के बाद बाइक का माइलेज डबल से भी ज्यादा हो जाता है। इस कार्बोरेटर पर सिर्फ 500 रुपये का खर्च आता है। इस कार्बोरेटर को बनाने वाला स्टूडेंट विवेक कुमार कौशांबी का रहने वाला है। विवेक ने 2001 में 12वीं कक्षा में फिजिक्स पढ़ी थी, जिसके फॉर्मूले के दम पर ये अनोखा कार्बोरेटर बना कर तैयार कर दिया है। ये कार्बोरेटर माइलेज को डबल से भी अधिक करने में सक्षम है, जिसकी मदद से बाइक प्रति लीटर में 153 किमी का माइलेज दे सकती है। इस टेकनोलॉजी का इस्तेमाल बाइक से साथ जनरेटर में भी किया जा सकता है।