फॉलो करें ये आसान टिप्स और बढ़ाएं स्कूटी का माइलेज
स्कूटी का माइलेज बढ़ाने के लिए कोई मशक्कत करने की ज़रुरत नहीं है। बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ऐसा किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं स्कूटी का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ आसान टिप्स।
1. सही स्पीड में चलाएं
स्कूटी को हमेशा सही स्पीड में चलाना चाहिए। ओवरस्पीडिंग से हमेशा बचना चाहिए। स्कूटी को सही स्पीड में चलाते रहने से उसके माइलेज में सुधार होता है।
Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने सफाई में कही यह बात
2. ओवरलोडिंग न करें स्कूटी में कभी भी ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। चाहे वह इंसान की हो, या सामान की। स्कूटी में ओवरलोडिंग की वजह से वेट बढ़ जाता है जिससे उसका माइलेज कम होता है। इसलिए स्कूटी में हमेशा उचित वेट ही रखना चाहिए। स्कूटी में कम वेट रखने से इसके माइलेज में सुधार होता है।
3. टायर प्रेशर का रखें ध्यान
स्कूटी चलाते समय उसके टायर्स के प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए। सही टायर प्रेशर पर स्कूटी चलाने से उसके माइलेज में सुधार होता है।
4. इको मोड में चलाएं
कुछ स्कूटी में इको मोड फीचर होता है। ऐसे में अपनी स्कूटी को जहाँ तक संभव हो सके, इको मोड में चलाना चाहिए। इससे स्कूटी के माइलेज में सुधार होता है।