माइलेज भी हो सकता है कम
मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर की सही केयर बहुत ज़रूरी है। इसे टाइम टू टाइम साफ करना भी बहुत ज़रूरी होता है। इसकी सफाई न होने पर इसमें गंदगी जमा हो जाती है और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे मोटरसाइकिल का माइलेज भी कम होता है।
भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट, 2030 तक हो सकती है 30% हिस्सेदारी
घर बैठे आसान स्टेप्स में करें मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर साफ मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर साफ करना मुश्किल प्रोसेस नहीं है। इसके लिए मैकेनिक के पास जाने की भी ज़रुरत नहीं है। घर पर रहकर ही मोटरसाइकिल फिल्टर को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइए जानते हैं मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को घर बैठे साफ करने की आसान स्टेप्स।
1. सबसे पहले मोटरसाइकिल की सीट को खोलकर कर उसके नीचे लगे एयर फिल्टर को बाहर निकालें।
2. इसके बाद एक साफ कपड़े से एयर फिल्टर पर लगी गंदगी झाड़ लें।
3. गंदगी को झाड़ने के बाद एयर फिल्टर पर क्लीनर लगाकर शैम्पू या दूसरे किसी घोल को एयर फिल्टर पर लगाकर ब्रश से साफ करें।
4. साफ करने के बाद एयर फिल्टर को साफ पानी से धो लें और अच्छी तरह से निचोड़ लें।
5. अब एयर फिल्टर को सूखने के लिए रख दें।
6. सूखने के बाद एयर फिल्टर को मोटरसाइकिल में उसकी जगह पर फिट कर दें।