लॉन्च हो गई TVS Apache RTR 200 4V, पहली बार इतनी कम कीमत पर शानदार फीचर्स छह बार के मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियन मैक्स बियाग्गी ने फ्रांस की फेंटेयूरॉक्स एयरफील्ड पर वोक्सैन वाटमैन बाइक पर पलक झपकते हुए रफ्तार की नई इबारत लिखी और जमकर प्रशंसा बंटोरी। इसमें 366.94 किमी प्रति घंटे की सर्वाधिक रफ्तार को छूना भी शामिल था, जो ‘300 किलो से ज्यादा की पार्शिएली स्ट्रीमलाइंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बहुत बड़ा स्पीड रिकॉर्ड है।’
349 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ई-बाइक और बियाग्गी नॉन-स्ट्रीमलाइंड वोक्सैन वाटमैन बाइक के लिए एक और रिकॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे।
बाइक के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हीरो मोटोकॉर्प ने मिलाया हार्ले डेविडसन से हाथ इलेक्ट्रेक के मुताबिक नए रिकॉर्ड सेट में 126.02 किमी प्रति घंटे की क्वार्टर मील स्टैंड स्टार्ट टॉप स्पीड, 127.30 किमी प्रति घंटे में क्वार्टर मील स्टैंडिंग पार्शिएली-स्ट्रीमलाइंड टॉप स्पीड, 394.45 किमी प्रति घंटे की क्वार्टर मील फ्लाइंग स्टार्ट पार्शिएली स्ट्रीमलाइंड टॉप स्पीड, क्वार्टर मील, फ्लाइंग स्टार्ट, नॉन-स्ट्रीमलाइंड टॉप स्पीड 357.19 किमी प्रति घंटे समेत अन्य रिकॉर्ड शामिल रहे।
इस दौरान वोक्सैन वाटमैन की टीम ने कई रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की, क्योंकि रफ्तार के रिकॉर्ड बनाने की इस योजना में कोरोना वायरस महामारी के कारण देरी हुई। इस स्प्रिंट इवेंट की योजना बोलीविया में सालार डी उयूनी साल्ट फ्लैट में 2019 की गर्मियों के महीनों के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी फैलने के कारण इसे बंद करना पड़ा।
1.11 करोड़ रुपये में बिका Mahindra Thar 2020 का पहला मॉडल, अंदर-बाहर नंबर-1 की प्लेट लगी वेंचुरी ग्रुप की 20 एनिवर्सरी के अवसर पर वोक्सैन मोटर्स ने यह अद्भुत कारनामा बीते 30-31 अक्टूबर और 1 नवंबर को किया। इस दौरान कंपनी ने अपनी इस बाइक को दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भी शुमार कर दिया।