इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 803 सीसी का एल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 72 बीएचपी की पावर और 67 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 8.03 लाख रुपये तय की गई है। इससे पहले वाले मॉडल की कीमत भी इतनी ही थी, कंपनी ने फीचर्स बदलने के बाद भी कीमत में इजाफा नहीं किया है।
बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी जेड900 (Kawasaki Z900) और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस ( Triumph Street Triple S) से हो सकता है। भारत में डुकाटी मॉन्स्टर 797 प्लस (Ducati Monster 797 Plus) की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और इसी के साथ मॉन्स्टर 821 की डिलीवरी भी भारत में दोबारा शुरू कर दी है, इस बाइक की बिक्री पिछले साल किसी कारणवश बंद कर दी थी। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 9.51 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक में 821 सीसी का एल ट्विन इंजन है जो 108 बीएचपी की पावर और 86 एनएम का टार्क जनरेट करता है।