scriptBajaj Dominar 400 और Honda CB300R में कौन सी बाइक लेना होगा फायदेमंद, पढ़ें पूरा कंपैरिजन | comparison between 2019 dominar 400 and honda cb300R, know details | Patrika News
बाइक

Bajaj Dominar 400 और Honda CB300R में कौन सी बाइक लेना होगा फायदेमंद, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

bajaj dominar 400 vs honda cb300R
कौन सी बाइक है ज्यादा धाकड़
इंजन से लेकर कीमत तक सबकुछ जाने यहां

Apr 04, 2019 / 02:23 pm

Pragati Bajpai

dominar 400

Bajaj Dominar 400 और Honda CB300R में कौन सी बाइक लेना होगा फायदेमंद, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

नई दिल्ली: बजाज मोटर्स ने अपनी dominar 400 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Honda CB300R से है। अगर आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन दोनो ही बाइक्स के बीच में कंफ्यूज है कि कौन सी खरीदें तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको इन दोनो बाइक्स की सारी डीटेल एक साथ देंगे फिर आप खुद डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए पैसा वसूल साबित होगी।

बेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, सेफ्टी फीचर्स भी हैं कमाल

पॉवर और इंजन- 2019 बजाज डोमिनार 400 में पावर के लिए 373.3सीसी, लिक्विड-कूल्ड, DOHC (Dual Overhead Camshaft- ड्यूल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp और 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा। जहां एक ओर इसका पॉवर बढ़ाया गया है वहीं, इसके पीक टॉर्क में बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, लगातार दूसरे महीने इतने लोगों ने खरीदी ये कार

Honda CB300R की बात करें तो इसमें पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 30.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

dominar 400
ब्रेकिंग सिस्टम- नई bajaj dominar 400 के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का फ्रंट disc ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया है। बाइक ABS फीचर से लैस है।

वहीं Honda CB300R के फ्रंट में 376 मिलीमीटर का disc ब्रेक और रियर में 300 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 2-चैनल ABS फीचर दिया गया है।
Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज

cb300r

फीचर्स-

नई Bajaj Dominar 400 में नया डबल बैरल एग्जॉस्ट मफलर, रिवाइस्ड LED हेडलैंप्स कलस्टर और ट्विन LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं Honda CB300R, Neo Sports café के कॉंसेप्ट से इंस्पायर्ड नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें रेट्रो स्टाइलिंग के साथ नए एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं।

कीमत- 2019 Bajaj Dominar 400 की कीमत दिल्ली में 1.73 लाख रू है जबकि Honda CB300R 2.41 लाख रूपए की कीमत पर मिल रही है।

Hindi News / Automobile / Bike / Bajaj Dominar 400 और Honda CB300R में कौन सी बाइक लेना होगा फायदेमंद, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

ट्रेंडिंग वीडियो