Renault की इस शानदार लग्जरी कार पर मिल रहा है 81000 रुपए का डिस्काउंट, नाम जानकार तुरंत खरीदेंगे
ये मोटरसाइकिल अपने मालिक का ड्राइविंग बिहेवियर जानने में सक्षम होगी। साथ ही खतरे की स्थिति में राइडर को एक्सीडेंट से बचाने के लिए अलर्ट भी करेगी। इस मोटरसाइकिल को देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि कारों की तरह ही फ्यूचर मोटरसाइकिल भी लेन कीपिंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस होंगी।
Bike Review: जानिए कितनी दमदार है Royal Enfield interceptor 650
लॉन्चिंग में लगेगा वक्त-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड इस मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन में अभी टाइम लगेगा। इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से कंपनी ने की है। बाइक के दोनों तरफ पैनीयर्स लगें हैं जिसमें मदरबोर्ड के साथ कई सारी डिवाइस हैं। यह सभी डिवाइस और मदरबोर्ड बाइक के हैंडलबार में लगी मोटर, क्लच, गियर और ऑटोमैटिक स्टैंड से संपर्क करते है जो इसे चलाने में मदद करते हैं। बाइक में लगे पैनीयर्स इस बाइक के लुक को खास बनाते हैं।