scriptबिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत | BMW C 400 GT Scooter will not start without wearing Helmet of Rider | Patrika News
बाइक

बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

BMW C 400 GT में बड़े स्पेस को ‘बीएमडब्ल्यू फ्लेक्सकेस’ कहा गया है। हेलमेट रखते ही फ्लैक्स केस खुल जाता है, और यह तब तक खुला रहता है, जब तक स्कूटर स्टार्ट नहीं हो जाता।

Apr 17, 2022 / 10:26 am

Bhavana Chaudhary

bmw_c_400_gt-amp_1.jpg


इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की दौड़ में लगातार वाहन निर्मात कंपनियां शामिल हो रही हैं, और एक से बढ़कार एक वाहन को लॉन्च कर रही हैं। अब ऐसे समय में जब भारतीय दोपहिया उद्योग में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग जोरो पर है, तो बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपने मिडिल-वेट मैक्सी-स्कूटर, सी 400 जीटी को पेश कर दिया है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी एक परफॉर्मेंस बेस्ड लग्जरी मैक्सी-स्कूटर है, जो अब भारत में सबसे महंगे स्कूटर के रूप में शुमार है। BMW C 400 GT का एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस स्कूटर के कुछ खास फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आ गई है।

 

 


देश में मौजूद अन्य स्कूटर्स की तुलना में BMW C400 GT में 12.8-लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है, जो इसके नीचे एक बड़ा 31-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट का कैरी करता है। इस स्टोरेज स्पेस को दो सेगमेंट में बांटा गया है, जिसमें बड़े स्पेस को ‘बीएमडब्ल्यू फ्लेक्सकेस’ कहा गया है। हेलमेट रखते ही फ्लैक्स केस खुल जाता है और जबतक ये खुला रहता है तबतक स्कूटर स्टार्ट ही नहीं हो जाता। BMW C 400 GT के नीचे छोटे स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी है, जिसमें दाईं ओर एक यूएसबी चार्जर और एक 12 वी चार्जर है।

 

 

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है, कि बिना हेलमेट पहने इसे स्टार्ट ही नहीं किया जा सकता है, इसमें कंपनी ने 350cc का इंजन प्रयोग किया है, जो 34 बीएचपी की पॉवर और 35 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है। स्पीड की बात करें तो इसकी अधिकतम स्पीड 139kmph है। कीमत की बात करें तो BMW ने इस स्कूटर को बतौर कंप्लीटली-बिल्ट यूनिट भारत में लॉन्च किया है, जिससे यह मार्केट में बहुत महंगी बिक रही है। इस स्कूटर की कीमत 10.40 लाख रुपये तय की गई है।

 

 


फीचर्स की बात करें तो BMW मोटरराड ने इस दमदार स्कूटर में कार जैसे फीचर्स दिए है, जिनमें हैंडल के दोनों ओर डैशबोर्ड शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में एक प्रीमियम यूरोपीय डिजाइन दिया गया है, जिसमें बड़े और आकर्षक दिखने वाले बॉडी पैनल शामिल है। इसके फ्रंट में विशाल फेयरिंग में चौड़े दिखने वाले ऑल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो इस स्कूटर के डिजाइन को खास बनाते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो