scriptइस खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा Bajaj Pulsar NS200, माइलेज और पॉवर होंगे जबरदस्त | Bajaj Pulsar NS200 will launch on diwali with fuel injection tech | Patrika News
बाइक

इस खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा Bajaj Pulsar NS200, माइलेज और पॉवर होंगे जबरदस्त

पहले से ज्यादा पॉवरफुल होगी bajaj pulsar ns 200
नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च होगी बजाज पल्सर

Jun 12, 2019 / 03:00 pm

Pragati Bajpai

pulsar

इस खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा Bajaj Pulsar NS200, माइलेज और पॉवर होंगे जबरदस्त

नई दिल्ली: Bajaj Pulsar सीरीज की नई बाइक दीवाली पर ल़ॉन्च हो सकती है। कंपनी का कहना है कि बाइक का अपग्रेडेड वर्जन बाइक के परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर कर देगा। ऐसे में कंपनी नए कस्टमर्स के जुड़ने की उम्मीद कर सकती है।

Hyundai Venue का तहलका, Mahindra Xuv300 को पछाड़ बनी देश की दूसरे सबसे बिकाऊ कार

फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ होगी लॉन्च-

Bajaj NS200 को कंपनी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ उतारने जा रही है, इस सिस्टम की वजह से बाइक के परफॉर्मेंस व उत्सर्जन लेवल बेहतर हो जाएगा। आपको बता दें कि अब तक इस बाइक में कार्बोरेटर का प्रयोग हो रहा था, लेकिन अब इसे अपडेट किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इंटरनेशनल मार्केट में बजाज ऑलरेडी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाली बाइक्स बेच रहा है।

इंजन- बजाज एनएस200 199cc इंजन 9750 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी का पॉवर व 8000 आरपीएम पर 18.6 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है जबकि कार्बोरेटर बाइक क्रमशः 23.5 बीएचपी व 18.3 एनएम देता है।

मात्र 3900 रुपए में घर ले जाएं 60000 वाला स्कूटर, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

इसके अलावा कंपनी इस बाइक को नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च कर सकती है बाकी लुक्स या डिजाइन में किस तरह के बदलाव होंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता । साथ ही FI की बैजिंग भी जोड़ी जायेगी।

कीमत- वर्तमान में बजाज एनएस200 1.12 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) में बेची जा रही है। अपडेट वर्जन में इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / इस खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा Bajaj Pulsar NS200, माइलेज और पॉवर होंगे जबरदस्त

ट्रेंडिंग वीडियो