scriptजल्द लॉन्च होगा Bajaj Pulsar और एवेंजर का ABS वर्जन, जानें लॉन्चिंग डीटेल्स | Bajaj Pulsar and avenger will be launched with abs | Patrika News
बाइक

जल्द लॉन्च होगा Bajaj Pulsar और एवेंजर का ABS वर्जन, जानें लॉन्चिंग डीटेल्स

लेकिन अब बजाज भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। बजाज अपनी पल्सर 180, पल्सर 220F और बजाज क्रूज 220 को ABS के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

Jan 02, 2019 / 09:19 am

Pragati Bajpai

bajaj bikes

जल्द लॉन्च होगा Bajaj Pulsar और एवेंजर का ABS वर्जन, जानें लॉन्चिंग डीटेल्स

नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2019 से भारत में नया सेफ्टी मानक लागू हो रहा है जिसके तहत 125 सीसी से ऊपर की बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है। सारी कंपनियां अपनी बाइक को एबीएस से अपडेट कर रही थी, वहीं बजाज उसमें कहीं पीछे था। लेकिन अब बजाज भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। बजाज अपनी पल्सर 180, पल्सर 220F और बजाज क्रूज 220 को ABS के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन तीनों बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि ये बाइक्स अप्रैल से पहले ही लॉन्च हो जाएंगी।

अनुमान है कि बजाज की इन तीनों ही बाइक में सिंगल चैनल एबीएस ही जोड़ा जाएगा, जैसा कि स्पाई पल्सर आरएस200 में देखा जा सकता है। एबीएस यूनिट के अलावा इन बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति का बड़ा फैसला, अब नहीं बनाएगी डीजल कारें, जानें इसके पीछे की वजह

बजाज एवेंजर 220 में 220 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 17.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी का इंजन लगा है जो कि अधिकतम 17 बीएचपी की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

ऑनलाईन लीक हुईं रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स बूलेट 350 और 500 की तस्वीरें, जानें डीटेल्स

वहीं बजाज पल्सर 220F में 220 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 20.9 बीएचपी की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इन तीनों ही मोटरसाइकिल को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, नोएडा में लगेंगे टायर किलर्स

इनके अलावा बजाज, डोमिनर को भी अपडेट करने पर काम कर रहा है। नई बजाज डोमिनर में लगे 373.5 सीसी इंजन को थोड़ा और बेहतर किया जाएगा, ताकि इसकी परफॉरमेंस को और दमदार बनाया जा सके। इस इंजन में DOHC (डबल ओवरहेड कैम) लेआउट दिया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / जल्द लॉन्च होगा Bajaj Pulsar और एवेंजर का ABS वर्जन, जानें लॉन्चिंग डीटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो