scriptमात्र 1000 रूपए में अपना बना सकते हैं 65000 का स्कूटर, मई में होगी लॉन्चिंग | aprilia storm 125 booking open, token money 1000 rs | Patrika News
बाइक

मात्र 1000 रूपए में अपना बना सकते हैं 65000 का स्कूटर, मई में होगी लॉन्चिंग

अप्रीलिया लाएगा सबसे सस्ता स्कूटर
बुकिंग हुई शुरू, मई में लॉन्चिंग
2018 में ही होनी थी लॉन्चिंग

Apr 23, 2019 / 01:44 pm

Pragati Bajpai

storm 125

मात्र 1000 रूपए में अपना बना सकते हैं 65000 का स्कूटर, मई में होगी लॉन्चिंग

नई दिल्ली: Piaggio भारत में aprillia Storm 125 लॉन्च करने को तैयार है। 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश हुआ ये स्कूटर पहले कंपनी 2018 में ही लॉन्च करने वाली थी। लेकिन फिर कुछ कारणों से ये टल गयी। अब फाइनली कंपनी इसको इस साल मई में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि aprillia Storm 125 को भारत में 65000 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा लेकिन कुछ डजीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। जहां मात्र 1000 रू की टोकन अमाउंट के साथ इस स्कूटर को बुक करा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि Storm 125 भारत में Aprilia का अब तक की सबसे सस्ता स्कूटर होगा।

लॉन्च हुआ Maruti Baleno का स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन, शानदार माइलेज और इको फ्रेंडली फीचर्स हैं खासियत

युवाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका कनेक्टिविटी फीचर है। इस स्कूटर के साथ कनेक्टिविटी ऐप मिलेगा। इस ऐप की मदद से आप अपने स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकेंगे । इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप पेट्रोल पंप और सर्विस स्टेशन भी ढूंढ सकते हैं। साथ ही सर्विस की बुकिंग के लिए इस ऐप के माध्यम से कस्टमर केयर से भी कनेक्ट हो सकते हैं। इमरजेंसी सिचुएशन के लिए इस स्कूटर में एक पैनिक बटन भी दिया गया है।

राजनीति के मैदान में सनी देओल की एंट्री, चलाते हैं करोड़ों की कारें

3 रंगो में मिलेगा स्कूटर- मैट फिनिश के साथ तीन ब्राइट कलर का ऑप्शन मिलेगा। इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी होगा। और फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, 12-इंच अलॉय वील्ज और चौड़े ऑफ रोड टायर्स मिलेंगे। स्कूटर में 7 लीटर की कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।

इंजन- storm 125 में 124.49cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 rpm पर 9.51 bhp का पावर और 6,250 rpm पर 9.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेकिंग-Aprilia Storm 125 के फ्रंट में disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें CBS फीचर दिया जाएगा।

इनसे होगा मुकाबला-Aprilia Storm 125 मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद TVS Ntorq 125 और Honda Grazia से होगा।

Hindi News / Automobile / Bike / मात्र 1000 रूपए में अपना बना सकते हैं 65000 का स्कूटर, मई में होगी लॉन्चिंग

ट्रेंडिंग वीडियो