हवा से बातें करती है ये बाइक, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 320 किलोमीटर
फीचर्स- इस बाइक के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया और ऑन-लाइन इंटरनेट पर पहले से ही कई दावे किए जा रहे थे।नई बजाज डोमिनार 400 में नया डबल बैरल एग्जॉस्ट मफलर, रिवाइस्ड LED हेडलैंप्स कलस्टर और ट्विन LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पॉवर और इंजन- 2019 Bajaj Dominar 400 में पावर के लिए 373.3सीसी, लिक्विड-कूल्ड, DOHC (Dual Overhead Camshaft- ड्यूल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp और 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा। जहां एक ओर इसका पॉवर बढ़ाया गया है वहीं, इसके पीक टॉर्क में बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Renault की ये कार, एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच
ब्रेकिंग सिस्टम- नई Bajaj Dominar 400 के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का फ्रंट disc ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया है। बाइक ABS फीचर से लैस है। 2019 Bajaj Dominar 400 के मोनोशॉक सस्पेंशन में बदलाव किया गया है।
राजस्थान की गर्मी में भी शिमला का अहसास देगी कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इनसे होगा मुकाबला- Bajaj Dominar 400 को बाजार में मौजूद Royal Enfield Classic 350, Honda CB 300R, KTM 250 Duke, BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से टक्कर लेनी होगी।