scriptबीकानेर रेलवे स्टेशन को मिलेगी तीन नई स्वचालित सीढिय़ां | Three new automatic stairs at Bikaner railway station | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर रेलवे स्टेशन को मिलेगी तीन नई स्वचालित सीढिय़ां

मंडल के स्टेशनों पर 330 करोड़ रुपए खर्च होंगे, स्टेशनों पर बनेंगे 35 नए फुट ओवरब्रिज, 92 हाई लेवल प्लेटफार्म भी बनेंगे

बीकानेरJan 13, 2018 / 07:39 am

अनुश्री जोशी

 automatic stairs
बीकानेर में रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी कार्य योजना तैयार की है। बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पुराने हो चुके फुट ओवरब्रिज से निजात मिलेगी। रेलवे 35 नए फुटओवरब्रिज बनाएगा। साथ ही 92 हाई लेवल प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का क्रॉसिंग होता है, वहां नौ नए हाई लेवल प्लेटफार्म बनेंगे।
इस योजना को दिसंबर-2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नए निर्माण पर 33० करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर सात स्वचालित सीढिय़ों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें बीकानेर रेलवे स्टेशन पर तीन नई स्वचालित सीढिय़ां बनाई जाएंगी। एक लालगढ़ स्टेशन पर बनेगी। साथ ही हिसार व गंगानगर में भी नई स्वचालित सीढिय़ां बनाई जाएंगी। वर्तमान में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एक स्वचालित सीढ़ी तैयार हो चुकी है।
यह मिलेगा फायदा
हाई लेवल प्लेटफार्म बनने से महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठजनों को ट्रेन से उतरने-चढऩे में सहूलियत होगी। प्लेटफार्म का लेवल नीचा होने से ट्रेन से उतरने व चढऩे में परेशानी होती है। इस साल के अंत तक इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
यात्रियों को सुविधा
बीकानेर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर 35 नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने प्रस्तावित है। इसमें वे स्टेशन शामिल है, जिनके फुटओवर ब्रिज पुराने हो चुके हैं। उनके स्थान पर नए फुट ओवर बनाए जाएंगे। ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।
नौ क्रॉसिंग वाले स्टेशन भी शामिल
बीकानेर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर इस साल 92 हाई लेवल प्लेटफार्म बनाया जना प्रस्तावित है। साथ ही नौ एेसे स्टेशनों का चयन किया गया है, जहां ट्रेनों का आना-जाना होता है और क्रॉसिंग होता है, लेकिन वहां हाई लेवल प्लेटफार्म नहीं हैं। वहीं भी हाई लेवल प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।
जल्द शुरू होगा काम
नई योजना तैयार की है। यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। 33० करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।
एनके शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता, बीकानेर

Hindi News / Bikaner / बीकानेर रेलवे स्टेशन को मिलेगी तीन नई स्वचालित सीढिय़ां

ट्रेंडिंग वीडियो