नई सर्जरी विंग में मरीजों के लिए 52 बेड है। दो ऑपरेशन थियेटर आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार किए गए हैं। साथ ही दो मॉड्यूल ऑपरेशन थियेटर, 9 बेड का आइसीयू, 8 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड भी है। ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए दो लिट है। वर्तमान में कैंसर केन्द्र के ऑपरेशन थियेटर में हर साल पांच सौ सर्जरी हो रही है। साथ ही 1500 से 1800 तक छोटी सर्जरी की जाती है। अलग से विंग मिलने से सर्जरी की संया भी बढ़ जाएगी। मरीजों को इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
डॉ. पीके सैनी,अधीक्षक पीबीएम अस्पताल