पहला हादसा बीकानेर जिले में आज सुबह नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां निजी बस की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा
सड़क हादसा पाली जिले में देर रात हुआ। जहां ट्रेलर की टक्कर से जीप सवार दो लोगो की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए।
बीकानेर में बस और कार में भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर सुबह निजी बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
मां-बेटी और कार चालक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला। तब तक कार चालक आरिफ और महिला बाला कंवर की मौत हो गई। वहीं, बेटी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा। पाली में दो लोगों की मौत
इधर, पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में ढोला गांव के पास हाइवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर की टक्कर से जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामाराम पुत्र सोनाराम और भूराराम पुत्र मूलाराम बाबरी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल दो लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया है।