शासन उप सचिव पासरचंद जैन की ओर से जारी आदेश में ७८ चिकित्सा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है । आदेश में बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र कुमार चौधरी का तबादल कर हनुमागढ़ में अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) पद पर लगाया है । वहीं डॉ. भूपेन्द्र कुमार तिवारी सीएचसी राजलदेसर को जिला चिकित्सालय एवं डॉ. योगेन्द्र तनेजा को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) बीकानेर लगाया है ।
‘भ्रूण परीक्षण रखेंगे विशेष नजर’ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्त डॉ. बनवारीलाल मीणा ने स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार करने तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना शामिल है । उन्होंने बताया कि विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कराना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
यह बात उन्होंने मंगलवार को बीकानेर सीएमएचओ के पदस्थापन आदेश के बाद पत्रिका से विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता किया जाएगा। भू्रण ***** परीक्षण पर विशेष नजर रखी जाएगी ।
राजेन्द्र जोशी का एकलकाव्य पाठ 29 को बीकानेर. कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी का एकल काव्य पाठ 29 जुलाई को सुबह १०.३० बजे अजित फाउण्डेशन सभागार में होगा। कादम्बिनी क्लब के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. अजय जोशी ने बताया कि जोशी अपनी राजस्थानी कविताएं सुनाएंगे। उनकी चार राजस्थानी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । उन्होंने बताया कि जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर डॉ. रेणुका व्यास पत्र-वाचन करेंगी।