कॉल डिटेल खंगाली, तो पकड़ में आया आरोपी नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि तकनीकी एंगल से जांच की, जिसमें पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ फोन पर बातचीत करना सामने आया। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वे दोनों पहले नोखा गए। वहां से वे पांचू थाना क्षेत्र के साठिका गांव के निकट एक सूनेकुंए के पास पहुंचे तथा उसमें कूदकर जान देने का निर्णय लिया। कुएं में पहले लड़की कूदी, जिसे देखकर लड़के ने विचार बदल लिया और वापस घर आ गया। पुलिस युवक की निशानदेही पर कुएं से शव निकालने का प्रयास कर रही है। कुएं में पानी होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
शादी नहीं कर पाए, इसलिए लिया ऐसा फैसला पुलिस के मुताबिक, दोनों का जैसलमेर जाकर शादी करने का इरादा था, लेकिन बाद में लड़की ने बताया कि वह नाबालिग है, इसलिए शादी नहीं कर सकते। इसके बाद एक बार तो वापस घर जाने की बात की, लेकिन फिर घरवालों के डर से विचार बदल दिया और एक साथ जान देने का निर्णय लिया।