scriptRajasthan News: राजस्थान के 55 फीसदी थानों में छोटे सरकार बने हाकिम, निरीक्षकों का टोटा, कैसे हो काम | There is a shortage of CIs compared to the number of police stations in Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News: राजस्थान के 55 फीसदी थानों में छोटे सरकार बने हाकिम, निरीक्षकों का टोटा, कैसे हो काम

राजस्थान के 1014 थानों में से 55 फीसदी से अधिक में कमान एसआइ के हाथों में है। अकेले बीकानेर जिले में 32 थानों में से 13 में ही निरीक्षक लगे हैं।

बीकानेरJan 10, 2025 / 09:53 am

Rakesh Mishra

police

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयप्रकाश गहलोत
पुलिस में इस बार निरीक्षकों का ऐसा अकाल पड़ा है कि 55 प्रतिशत थाने उपनिरीक्षकों के हवाले करने पड़े हैं। राज्य सरकार की तीन साल पहले बजट में की गई घोषणा के बावजूद थानों में निरीक्षकों (सीआइ) की तैनाती नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें

इसका बड़ा कारण प्रदेश में थानों के मुकाबले सीआइ की संख्या में कमी है। राजस्थान के 1014 थानों में से 55 फीसदी से अधिक में कमान एसआइ के हाथों में है। अकेले बीकानेर जिले में 32 थानों में से 13 में ही निरीक्षक लगे हैं।

साइबर मामलों में बंध जाते हैं हाथ

बीकानेर शहर की बात करें। यहां 9 थाने हैं। सभी में प्रभारी इंस्पेक्टर होना चाहिए, लेकिन कोतवाली, नयाशहर थानों की कमान एसआइ के पास है। ऐसे में ज्यादा असर साइबर क्राइम के मामलों में पड़ता है। नियमानुसार आइटी एक्ट मामलों की जांच इंस्पेक्टर ही कर सकते हैं। जिले में वर्ष 2024 में 7836 केस साइबर क्राइम के थे।
police
पुलिस निरीक्षकों के अभाव में थानों की कमान उप निरीक्षकों को सौंपी गई है। अब तबादलों के बाद सीआइ आने पर उन्हें थानों में तैनात किया जाएगा।

  • कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें

3 साल पहले हुई थी शादी, 16 माह के बेटे साथ हौद में मिली मां, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

Hindi News / Bikaner / Rajasthan News: राजस्थान के 55 फीसदी थानों में छोटे सरकार बने हाकिम, निरीक्षकों का टोटा, कैसे हो काम

ट्रेंडिंग वीडियो