scriptTransfers: राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी | Transfers: These days in Rajasthan, there is a lot of effort on transfers, while on the other hand, the pace of work in the departments is slow | Patrika News
जयपुर

Transfers: राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी

Transfers: करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।

जयपुरJan 08, 2025 / 11:32 am

rajesh dixit

Transfers in rajasthan

Transfers in rajasthan

जयपुर. प्रदेश में सरकारी कार्मिकों के तबादलों पर दस जनवरी तक रोक हटाई गई है। यह तारीख नजदीक आने के साथ ही शासन सचिवालय से लेकर मंत्री-विधायकों के आवास तक तबादले के इच्छुक लोगों व उनके परिजन की भीड़ उमड़ रही है। मंत्रियों के यहां तबादला अर्जियों का ढेर लगने लगा है। इससे सामान्य कामकाज की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Transfer Orders: ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट: नौ जनवरी को दस बजे बाद नहीं लेंगे आवेदन

मंगलवार को भी मंत्रालय भवन में मंत्रियों के कक्षों के बाहर तबादलार्थियों का जमावड़ा रहा। तबादला सूचियां बनाने का काम भले ही अलग-अलग विभागों में शुरू हो गया है, लेकिन इन्हें जारी करने का काम अभी बाकी है।
माना जा रहा है कि करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।

Hindi News / Jaipur / Transfers: राजस्थान में इन दिनों इधर तबादलों पर जोर-आजमाइश, उधर विभागों में काम की रफ्तार धीमी

ट्रेंडिंग वीडियो