scriptनाबालिग को दस्तयाब कर ला रही पुलिस ही आरोपों के घेरे में | The police who recovered the minor is itself facing accusations. Flag………..New twist in the case of kidnapping the minor, the matter reached the CMO | Patrika News
बीकानेर

नाबालिग को दस्तयाब कर ला रही पुलिस ही आरोपों के घेरे में

देशनोक थाना में दर्ज पोक्सो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। नाबालिग के परिजनों ने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर तंग-परेशान करने और भगाने वाले युवक पर पुलिस की मौजूदगी में होटल में बलात्कार करने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में सीएमओ तक शिकायत की है। साथ ही नोखा पुलिस थाने में एक परिवाद भी दिया है।

बीकानेरOct 21, 2024 / 07:32 am

Jai Prakash Gahlot

नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में नया मोड़, मामला सीएमओ तक पहुंचा

बीकानेर. देशनोक थाना में दर्ज पोक्सो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। नाबालिग के परिजनों ने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर तंग-परेशान करने और भगाने वाले युवक पर पुलिस की मौजूदगी में होटल में बलात्कार करने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में सीएमओ तक शिकायत की है। साथ ही नोखा पुलिस थाने में एक परिवाद भी दिया है। सीएम ऑफिस तक मामला पहुंचते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नोखा पुलिस ने प्राथमिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी। वहीं, परिवाद को देशनोक थाने भिजवा दिया।
मामला यूं है
नोखा सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि इसी महीने देशनोक थाने में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जांच देशनोक थाने के हवलदार गोपालदास को मिली। हवलदार गोपालदास, सिपाही सचिन एवं महिला सिपाही सुमन आरोपी युवक व नाबालिग को अयोध्या क्षेत्र से दस्तयाब कर ट्रेन से देशनोक ला रहे थे। ट्रेन नोखा के बाद सीधे बीकानेर रुकती है। इसलिए पुलिस टीम नोखा उतर गई। यहां एक होटल में ठहर गए। यहां से अगले दिन पुलिस ने नाबालिग को नारी निकेतन भिजवा दिया। नारी-निकेतन से 18 अक्टूबर को नाबालिग परिजनों को सुपुर्द कर दी गई।
परिजन पहुंचे थाने, लगाया आरोप
सीआई लूणा ने बताया कि नाबालिग के परिजन रविवार को थाने पहुंचे और एक परिवाद दिया। परिवाद में बताया कि नाबालिग के साथ नोखा के होटल में बलात्कार किया गया। यह सब पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। आरोपों की जांच करने पुलिस होटल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोप बेबुनियाद
नाबालिग के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। नाबालिग के 164 व 161 में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए गए थे। स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद ही सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। उस दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी। अब परिजनों ने परिवाद दिया है, तो इसकी जांच कर रहे हैं। वैसे आरोप बेबुनियाद हैं।
सुमन शेखावत, एसएचओ देशनोक
जांच कर रहे
नाबालिग के भगाने का मामला देशनोक थाने में दर्ज है। नाबालिग ने घर जाकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता सामने आई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Bikaner / नाबालिग को दस्तयाब कर ला रही पुलिस ही आरोपों के घेरे में

ट्रेंडिंग वीडियो