scriptचोरी की गाड़ी को हाइवे पर छोड़कर चोरों ने चिपकाया पर्चा… सॉरी गाड़ी दिल्ली से चुराई है | SUV stolen from delhi recovered in bikaner | Patrika News
बीकानेर

चोरी की गाड़ी को हाइवे पर छोड़कर चोरों ने चिपकाया पर्चा… सॉरी गाड़ी दिल्ली से चुराई है

जयपुर हाइवे पर रविवार को लावारिस खड़ी मिली एसयूवी गाड़ी को देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया। गाड़ी के पीछे एक पर्चा चिपकाया मिला। जिस पर लिखा था कि यह गाड़ी दिल्ली के पालम से चुराई है।

बीकानेरOct 13, 2024 / 09:07 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। जयपुर हाइवे पर रविवार को लावारिस खड़ी मिली एसयूवी गाड़ी को देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया। गाड़ी के पीछे एक पर्चा चिपकाया मिला। जिस पर लिखा था कि यह गाड़ी दिल्ली के पालम से चुराई है। इसका ऑरिजनल रजिस्ट्रेशन नम्बर यह है। चोरों ने अपनी इस करतूत के लिए बकायदा ‘सॉरी’ भी लिखा। जहां गाड़ी मिली वह क्षेत्र नापासर थाना एरिया में आता है।

संबंधित खबरें

नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि जयपुर रोड पर ग्रीन गार्डन होटल के पास लावारिस हालत में सफेद रंग की एसयूवी खड़ी मिली। गाड़ी के पीछे शीशे पर एक सफेद कागज पर गाड़ी के नंबर लिखे मिले। गाड़ी लॉक थी और गाड़ी पर चिपके कागज पर लिखा हुआ था कि गाड़ी चोरी की है। जिसे पालम दिल्ली से चुराई है। पुलिस ने पर्ची पर लिखे रजिस्ट्रेशन नम्बर का डाटा निकाला तो गाड़ी न्यू दिल्ली के पालम कॉलोनी के विनय कुमार के नाम रजिस्टर्ड मिली है।
पुलिस ने गाड़ी मालिक विनय कुमार से बात की, तो पता चला कि गाड़ी 9 -10 अक्टूबर की मध्य रात्रि पालम कालोनी में घर के आगे से चोरी हो गई थी। चोरी की रिपोर्ट पालम थाने दर्ज भी है। नापासर पुलिस ने पालम थाने के हवलदार संदीप कुमार से संपर्क कर गाड़ी लावारिस मिलने की जानकारी दी है।

क्रेन से लाए थाना

एसयूवी गाड़ी लॉक की हुई मिली। उसके मालिक का पता चल गया ऐसे में पुलिस ने लॉक नहीं तोड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नापासर थाने पहुंचाया। नई दिल्ली के पालम थाने से पुलिस के आने पर उनके सुपुर्द की जाएगी।

Hindi News / Bikaner / चोरी की गाड़ी को हाइवे पर छोड़कर चोरों ने चिपकाया पर्चा… सॉरी गाड़ी दिल्ली से चुराई है

ट्रेंडिंग वीडियो