scriptविश्वविद्यालय सख्त: अपार ID के बिना विद्यार्थी नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, MGSU बीकानेर ने जारी किए आदेश | Students will have to have apaar id card, MGSU Bikaner issued orders | Patrika News
बीकानेर

विश्वविद्यालय सख्त: अपार ID के बिना विद्यार्थी नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, MGSU बीकानेर ने जारी किए आदेश

APAAR ID: महाराजा गंगासिंह विवि के विद्यार्थियों को भी अब पहले अपार या एबीसी आईडी बनवानी अनिवार्य होगी। इसके बिना वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे।

बीकानेरDec 13, 2024 / 10:10 pm

Suman Saurabh

Students will not be able to fill the examination form without apaar id card, MGSU Bikaner issued orders
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी अब पहले अपार या एबीसी आईडी बनवानी अनिवार्य होगी। इसके बिना वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। इसको लेकर विवि की ओर से संबद्ध राजकीय और निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आदेश जारी किया गया है। बीकानेर संभाग में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को यह आईडी बनवानी होगी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि दिसंबर में मुख्य परीक्षा 2025 एवं सेमेस्टर प्रथम एवं तृतीया के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाए जाने प्रस्तावित है। प्रो. चोयल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अपार या एबीसी आईडी से ही परीक्षा आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा।
इसको लेकर संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को सूचित किया गया है कि वह कॉलेज की वेबसाइट या नोटिस बोर्ड के माध्यम से परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित करें की डिजिलॉकर या अन्य किसी पोर्टल के माध्यम से अपार आईडी परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पहले बनवाए। इसके बिना ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं हो सकेंगे।

Hindi News / Bikaner / विश्वविद्यालय सख्त: अपार ID के बिना विद्यार्थी नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, MGSU बीकानेर ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो