बीकानेर

वर्तमान को सुदृढ़ बनाने से होगा समृद्ध व उज्जवल भविष्य

विद्या​र्थियों के जीवन निर्माण को लेकर तेरापंथ भवन गंगाशहर में जीवन निर्माण कार्यशाला हुई। इसमें 37 स्कूलों के सैकड़ों बालक-बालिकाएं इसमें शामिल हुए।

बीकानेरAug 10, 2024 / 11:14 pm

Vimal

बीकानेर. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर के तत्वावधान में शनिवार को तेरापंथ भवन गंगाशहर में विद्यार्थियों के जीवन निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर ने विजय गीत से की। साध्वी चरितार्थ प्रभा ने मंगल उद्बोधन में कहा कि आपके भीतर भी अनन्त क्षमताएं है आप जो चाहो वो पा सकते हो विश्वास प्रबल होना चाहिए। संकल्प मजबूत है तो सब कुछ है। आप सब अपने आप में यूनिक है, बस लक्ष्य निर्धारित करो कि मेरे अन्दर क्या विशेषता है जिससे मैं श्रेष्ठ बन सकता हूं।साध्वी प्रांजल प्रभा ने मंगल उद्बोधन में कहा कि भविष्य उज्जवल बनाना है तो अपना नजरिया अलग रखो। सकारात्मक सोच रखो। संसाधन कम हो या ज्यादा यह मायने नहीं करता। मायने यह करता है कि आपका नजरिया और आपका अलग कार्य हो । कार्यक्रम में साध्वी चरितार्थ प्रभा ने बच्चों के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। तेरांपथी महासभा के संरक्षक और आयोजन प्रभारी जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि हमारा भविष्य हमारे आज के प्रयासों पर निर्भर करता है। हमें अपने वर्तमान को सुदृढ़ बनाना होगा ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल और समृद्ध हो।
37 स्कूलों के बालक-बालिकाएं हुए शामिल

कार्यशाला में गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, किसमीदेसर व उदयरामसर की 37 स्कूलों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने नशामुक्ति के संकल्प साध्वी चरितप्रभा से ग्रहण किए। स्कूलों से आए शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया व सराहना की। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जतन लाल छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया, सभी संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य उपिस्थत रहे। आभार ज्ञापन तेरापंथी सभा के मंत्री जतन लाल संचेती ने किया। स्वागत वक्तव्य अमरचन्द सोनी ने दिया। कोषाध्यक्ष रतन लाल छलाणी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Hindi News / Bikaner / वर्तमान को सुदृढ़ बनाने से होगा समृद्ध व उज्जवल भविष्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.