scriptRajasthan Crime News: रास्ता बताने के बहाने बाइक पर बैठाया, बीच रास्ते किया कुछ ऐसा व्यक्ति के उड़े होश | Stole 19 thousand rupees by sitting on a bike on the pretext of showing directions | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan Crime News: रास्ता बताने के बहाने बाइक पर बैठाया, बीच रास्ते किया कुछ ऐसा व्यक्ति के उड़े होश

बीकानेर में रास्ते बताने के बहाने बाइक पर बैठकर बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने घटना की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज कराई है।

बीकानेरAug 08, 2024 / 09:59 pm

Suman Saurabh

Stole 19 thousand rupees by sitting on a bike on the pretext of showing directions

Demo Photo

नोखा, बीकानेर। शातिर चोर-उचक्के लूटपाट व ठगी करने की वारदात को अंजाम देने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक मामला नोखा में सामने आया है। यहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बाइक रोककर एक ग्रामीण से गांव जाने का रास्ता पूछा और उसे गांव तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। बाद में उसकी पेंट की जेब काट कर 19 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। बदमाशों ने उसे पैसे निकालने का आभास तक नहीं होने दिया। थोड़ी देर बाद जब उसने जेब में हाथ डाला, तो कटी जेब देखकर अवाक रह गया। पीड़ित व्यक्ति इसकी रिपोर्ट देने थाने पहुंचा।
पीड़ित की जुबानी

कक्कू निवासी गणेशाराम ने बताया कि वह बुधवार को जेब में 20 हजार रुपए डालकर सामान की खरीदारी करने नोखा आया था। उसने एक हजार रुपए तो खर्च कर दिए थे, शेष 19 हजार रुपए उसकी जेब में थे। जब वह वापस गांव कक्कू जाने के लिए कटला चौक में बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक पर दो युवक सवार होकर आए, इसमें एक ने हेलमेट लगा रखा था। दोनों बदमाशों ने बाइक रोककर उससे कक्कू जाने का रास्ता पूछा, बाद में उसे कक्कू तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।
थोड़ी देर बाद, रोड़ा गांव के पास पहुंचे तो बाइक रोककर कहा कि वे फाइनेंस का काम करते हैं, किसी व्यक्ति की फाइनेंस की 10 किश्तें बाकी हो गई है, उससे पैसे लेने कक्कू जा रहे थे, उसके कागज ऑफिस में भूल आए है, हम कागज लेकर वापस आते हैं, तब तक आप हमारा यहीं पर इंतजार करो। इतना कहकर दोनों बदमाश चले गए। उसने करीब आधा घंटे तक उनके वापस आने का इंतजार किया। जब उसने पेंट की जेब में हाथ डाला, तो कटी जेब और रुपए गायब देखकर उसके होश उड़ गए। बाद में उसने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दी। पुलिस ने घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan Crime News: रास्ता बताने के बहाने बाइक पर बैठाया, बीच रास्ते किया कुछ ऐसा व्यक्ति के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो